किसान नेता राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर राकेश टिकैत का कहना है
UP: महापंचायत में बड़ी चेतावनी,टिकैत परिवार को धमकी देने वाले अरेस्ट नहीं हुए तो सरकार से होगी आर-पार की लड़ाई
Meerut News : भाकियू की महापंचायत में किसानों ने बड़ी चेतावनी दी है। किसानों ने कहा कि अगर टिकैत परिवार को धमकी देने वाले गिरफ्तार नहीं हुए तो सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी।

विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी भूल गई है। किसानों के साथ छल हो रहा है। जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जा सके।
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं नरेश टिकैत ने गन्ना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। साथ ही उनसे कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती की तो किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान पहुंचेंगे। जहां भूमि अधिग्रहण से लेकर किसानों की उपज का उचित दाम, स्वामीनाथन की रिपोर्ट समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP: भाकियू की महापंचायत, टिकैत बोले- एयरपोर्ट और फ्लाइट में भी किया गया पीछा, जानें आखिर क्या है मामला
किसान नेताओं ने यह तक कह दिया कि 20 मार्च को दिल्ली में होने वाली महापंचायत में आने वाले सभी किसान ट्रेनों पर कब्जा करेंगें। कहा कि भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगाए और दिल्ली पहुंचे किसी भी किसान को रेल का टिकट लेने की जरूरत नहीं है।