Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न



_कक्षा में पढ़ाई व अधिकारों की लड़ाई जैसे सकारात्मक नारे के साथ राजनीत करते है हम जगदीश पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष


हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ पांडेय गुट के एकीकरण के प्रांतीय कार्यकारणी की पहली बैठक रविवार को आगामी अप्रैल माह में  गोरखपुर में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के मद्देनजर एम पी पी आर्य कन्या इंटर कॉलेज बक्शीपुर में संपन्न हुई जिसमे माध्यमिक  शिक्षक संघ के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी   तदर्थ शिक्षको को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सेवा सुरक्षा सहित मूल पदो पर समायोजित किए जाने  वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक का दर्जा दिलाने व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के मुद्दे अपने संगठन के मूल उद्देश्य बताते हुए इन सभी  मामले में प्रदेश व केंद्र की सरकार के अनिर्णय की स्थित पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन को एक जुट करने व उद्देश्यों की प्राप्ति तक संघर्ष का आवाह्न किए ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ सिंह ने कहा कि मेरे कार्य काल में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक  शिक्षक संघ पांडेय गुट के विभिन्न घटक एक हुए जो शिक्षक हितों के लिए शुभ संकेत है पूर्व में संगठन को अलग अलग घटकों में बाटने के साथ शिक्षक हितों को अलग अलग तरह से परिभाषित करना शुरू कर दिया गया शिक्षक किसी गुट का हो शिक्षक संगठनों के लिए शिक्षक का हित सर्वोपरि है माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने शिक्षक हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है जिसमे से एक  राजकीय कोषागार से  सेवानिवृत शिक्षको को माह के पहली तारीख को पेंशन दिलाने का शासनदेश मुलायम सरकार में जारी करना है।मेरे संगठन के वर्तमान में तीन मूल उद्देश्य तदर्थ शिक्षको को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार सेवा सुरक्षा सहित मूल पद पर समायोजन वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक का दर्जा दिलाने  व पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओ पी एस) की पूर्ति के लिए सकारात्मक राजनीत करते हुए मूल्यों पर आधारित संघर्ष के दम पर प्रदेश व केंद्र सरकार जो आज इन तीनो मुद्दे पर अनिर्णय की स्थित में है उसे शिक्षक हित में निर्णय लेने के लिए बाध्य करेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य हमारा प्राथमिक सिद्धांत है व विद्यार्थी हित हमारा धर्म है।

प्रांतीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक की  सेवा की तुलना किसी अन्य कर्मचारी से नहीं को जा सकती शिक्षक राष्ट्र को जागृत करने वाला पुरोधा है शिक्षक ही है जो  मार्ग दर्शक की भूमिका में  समाज को दिशा देता है यदि शिक्षण अपने दायित्व का निर्वाह करना छोड़ दे तो राष्ट्र रूपी इंजन को पटरी से उतरते देर नहीं लगेगी श्री पांडेय ने कहा कि एक ही शिक्षण संस्थान में समान पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले अलग अलग सेवा शर्तों पर शिक्षक सेवा दे रहे है तदर्थ शिक्षक अंशकालिक शिक्षक वित्त विहीन शिक्षक यदि विषय विशेषज्ञ दस माह सेवा देने बाद विनियमितिकरण हो सकता है तो वर्षो से सेवा देने वाले तदर्थ शिक्षको का उनके मूल पदो पर समायोजन क्यों नही हो सकता वित्त विहीन शिक्षक के पढ़ाए हुए विद्यार्थियों की डिग्री को सरकार वैध मानती है उनके द्वारा किए गए बोर्ड मूल्यांकन कार्य व बतौर वित्त विहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य के अंक पत्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर वैध मानती है पर वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक मानने को तैयार नहीं है माध्यमिक शिक्षक संघ इन सभी विषयो पर अति संवेदनशील व संघर्ष के लिए तत्पर है  मेरा संगठन कक्षा में पढ़ाई व अधिकारों की लड़ाई जैसे सकारात्मक नारो के साथ राजनीत करता है।

 प्रांतीय कार्य समित की बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी प्रांतीय महामंत्री नंद किशोर मिश्रा प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोरख लाल श्रीवास्तव डॉक्टर संजयन त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के राधेश्याम श्रीवास्तव रामदीन दूबे जय प्रकाश शुक्ल दिलीप कुमार सिंह साहित्य विद नंदा पांडेय हरे कृष्ण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार एम पी पी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन साहित्यवविद् नंदा पांडेय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies