हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी स्वर्गीय डॉक्टर मुन्ना लाल यादव की स्मृति में शोक सभा का किया गया आयोजन।*
सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सम्भल (बहजोई) 10 मार्च 2023
8 मार्च 2023 को जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मुन्ना लाल यादव की ह्रदय गति रुकने से हुए निधन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय डॉक्टर मुन्नालाल यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन धारण किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी यादों को ताजा किया गया । अपर निदेशक ग्रेड-2 जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का चार्ज संभालने वाले डॉक्टर तेज सिंह यादव ने सेवाकाल के दौरान उनके साथ बिताए पलों को याद किया ।अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने कहा कि वह बहुत ही सरल हृदय के व्यक्ति थे । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय पशुपालन विभाग एवं उनकी टीम द्वारा जो अधूरे कार्य रह गए हैं उनको बेहतर तरीके से करते हुए पूर्ण करना ही उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.तरन्नुम रज़ा, अपर निदेशक ग्रेड 2 पशुपालन डॉ.तेज सिंह यादव एवं डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा एवं राजपाल सिंह ,जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट सभागार के अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल