संसाधन विहीन सफाई कर्मी कैसे करें सफाई
ग्राम प्रधान के उपेक्षित गतिविधियों के कारण सफाई कर्मियों को काफी असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर खजनी व्यापार मंडल खजनी विकास मंच के द्वारा ग्राम सभा रुद्रपुर व खुटभार स्थित खजनी कस्बा रोस्टर कार प्राणी के अनुसार हर शनिवार को खजनी में चलाया जाता है स्वच्छता अभियान।
आपको बता दें व्यापार मंडल खजनी विकास मंच के वरिष्ठ सदस्य विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में खजनी कस्बे के सफाई के लिए ग्राम प्रधान व खजनी कस्बे के सम्मानित व्यापारियों ने विकास खंड अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा से मिलकर खजनी कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय जिसको लेकर हर शनिवार को रोस्टर बनाकर सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर खजनी कस्बे सफाई अभियान चलाते हैं।
सफाई कर्मचारियों के लिए कोई संसाधन नहीं है। जैसे तसला, झाड़ू, ठेला, गाड़ी, हाथ में पहने के लिए ग्लब्स जैसी चीजें उनके पास नहीं है।
ऐसी हालत में कभी भी कोई भी सफाई कर्मी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकता है।ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान के उपेक्षित गतिविधियों के कारण सफाई कर्मियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है लेकिन सारी समस्याओं का सामना करते हुए पूर्ण रूप से समर्पित होकर यथासंभव खजनी कस्बे की सफाई कार्य को संपन्न करते हैं।
लेकिन उनके लिए कोई संसाधन नहीं है।
खजनी विकास खंड अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा ने बताया की सफाई कर्मियों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायतों को फंड मिलता है 15 वित्त का जो स्वच्छता सामग्री पर खर्च कर सकते हैं यह ग्राम पंचायतों का कार्य है यह फंड ग्राम प्रधानों के पास है।सभी ग्राम प्रधानों के खाते में पैसा आया है।
खजनी कस्बा के सफाई कि जिम्मेदारी अर्जुन जयसवाल ग्राम प्रधान खुटभार.व संगम त्रिपाठी (राहुल) ग्राम प्रधान रुद्रपुर को
मौखिक रूप से सूचना दिया गया था उसके बाद पुनः उन्हें लिखित रूप से हमने सूचित कर दिया था। स्वच्छता अभियान में इन लोगों का कोई सहयोग नहीं मिला है।