त्योहार के मद्देनजर रामगढ़ ताल पुलिस है अलर्ट
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर गोरखपुर के आला अधिकारियों के आदेश का पालन करते नजर आ रहे हैं सभी थाना प्रभारी जहां सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन कर रहे हैं पैदल गस्त !
इसी क्रम में होली, शबे बरात त्यौहार के मद्देनजर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी ने भारी फोर्स के साथ में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, चंपा देवी पार्क, वसुंधरा एनक्लेव आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया वही भ्रमण के दौरान रामगढ़ताल थाना प्रभारी के द्वारा लोगों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिला गया तथा उन्हें जागरूक किया रामगढ़ ताल थाना प्रभारी ने रामगढ़ ताल क्षेत्र के रहने वाले वासियों से आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कि इस दौरान रामगढ़ ताल थाना प्रभारी के साथ में रामगढ़ ताल क्षेत्र में पड़ने वाली चौकी के सभी चौकी इंचार्ज, पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी भारी तादाद में दिखे !