गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली को मद्देनजर रखते हुए पीपुल्स मीटिंग किया गया जिसमें कैण्ट थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्षता करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए क्षेत्राधिकारी कैण्ट योगेन्द्र कुमार सिंह ने सद्भावना के साथ होली मनाने की अपील की साथ में यदि कोई परेशानी महसूस करने पर तुरन्त १०० नम्बर पर सूचना दे साथ में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक को सूचना दे हम आपकी सूचना पाने के तदोपरान्त आपकी समस्याओं का तुरन्त निदान करेंगे इतना ही नहीं बिजली, पानी आदि समस्याओं से हमें अवगत कराये ताकि अगर कही विजली का तार लटका हो या जहां होलिका दहन करना हो वहां पर यदि पानी जरूरत हो तो वह भी बताएं तो उसकी व्यवस्था की जाएगी।
इस बात पर विशेष ध्यान दे कि बाइक स्टंट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति स्टन्ट करते पाया गया तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अन्त में सभा के समापन पर सभी सम्मानित नागरिकों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
सहयोग में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट शशि भूषण राय ने कहा कि आपका यह पर्व प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है इस माहौल को खराब न होने दें और हमारा सहयोग दे हम आपके साथ है इसी आशा के साथ हम आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। धन्यवाद