हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप जनपद में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
होली पर किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो होगी कारवाई.. जिलाधिकारी
आगामी त्यौहारों को लेकर समस्त अधिकारी अपनी-अपनी तैयारी करें पूर्ण..... जिलाधिकारी
नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत एवं पानी तथा साफ-सफाई की रहे उचित व्यवस्था..... जिलाधिकारी
जनपद में एक व्यापक अभियान चलाते हुए दूध से बनने वाली मिठाइयों की दुकानों को किया जाए चेक जनपद में कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ ना मिले यह भी किया जाए सुनिश्चित..... जिलाधिकारी
जनपद में ओवर रेटिंग शराब पर लगाई जाए लगाम....... जिलाधिकारी
आगामी त्यौहार को लेकर जनपद में पुलिस रहे सक्रिय..... पुलिस अधीक्षक
कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत मनाए जाएंगे आगामी त्यौहार..... पुलिस अधीक्षक
संभल (बहजोई) 2 मार्च 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली एवं शव ए बारात के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया है।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 1078 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने थाना वार मैजिस्ट्रेटों की तैनाती एवं सेक्टर मैजिस्ट्रेटों को सक्रिय रूप से रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के छुट्टी पर नहीं जाएगा तथा उन्होंने समस्त नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत पानी एवं सफाई की नगर निकाय में चाक चौबंद रहे व्यवस्था। तथा त्योहारों के दृष्टिगत नगर निकाय अपने कर्मचारियों के वेतन समय से निकलवा दें तथा होलिका दहन स्थल के आसपास चूना एवं साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में भी साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे एवं किसी भी ग्राम पंचायत में जलभराव की स्थिति ना रहे इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में होलिका दहन एवं शव ए बरात के समय मस्जिद एवं कब्रिस्तान तथा इबादत के स्थान पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। एक्सईएन विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित रहे। तथा होलिका दहन स्थल के आसपास अगर कोई विद्युत तार लटकता या क्षतिग्रस्त है उसको प्रत्येक दशा में देख लें तथा उसको शीघ्र ही सही कराना सुनिश्चित करें। एवं लाइनमैन भी अपने क्षेत्र में प्रत्येक दशा में सक्रिय रुप से तैनात रहें।
स्वास्थ्य विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल पर इमरजेंसी के समय डॉक्टरों की उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे तथा दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रहे एवं एंबुलेंस व्यवस्था भी दुरुस्त रहे जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों में फाॅगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। प्रत्येक होलिका दहन स्थल के पास पानी एवं रेत की पर्याप्त व्यवस्था रहे ताकि कोई भी घटना न घट सके फूड सेफ्टी को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक व्यापक अभियान चलाते हुए दूध से बनने वाली मिठाइयां की दुकानों को विशेष रूप से चेक किया जाए जनपद में कोई भी मिलावटी उत्पाद ना मिले यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध रूप से शराब ना मिले यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए तथा एक अभियान चलाते हुए जनपद में अवैध शराब बनाने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए छापामारी की जाए ताकि जनपद में कोई भी अवैध रूप से शराब ना बने। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में ओवर रेटिंग शराब की बिक्री किसी भी दशा में ना हो इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। अगर कहीं इस प्रकार की शिकायत संज्ञान में आती है तो आबकारी निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एवं उन्होंने कहा कि जनपद में मिलावटी भांग की बिक्री ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
होलिका दहन एवं शव ए बारात वाले वाले स्थानों के आस-पास साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा नालों की साफ-सफाई की जाए। जलभराव की स्थिति किसी भी दशा में उत्पन्न ना हो।
ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बाइक सवार या अन्य वाहन तेज रफ्तार से ना चले इस पर भी विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है अगर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो कंट्रोल रूम के नंबर पर उस समस्या को अवगत कराना सुनिश्चित करें जिससे उस समस्या का समय रहते हुए निस्तारण किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर समस्त थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया से संबंधित रील ना बनाएं तथा होली वाले दिन जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हो तो सक्रिय रूप से अपनी ड्यूटी करें। तथा जनपद में अवैध रूप से शराब ना बिके यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में आगामी त्यौहार पुलिस की कड़ी निगरानी में सुनिश्चित किया जाए एवं नाइट पेट्रोलिंग पर प्रत्येक दशा में ड्यूटी सक्रिय रूप से की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी एक्स ई एन विद्युत विभाग, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एसीएमओ डॉक्टर पंकज कुमार विश्नोई, एआरटीओ अम्ब्ररीश कुमार, एवं समस्त थाना अध्यक्ष सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।