हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में
आसमाँ है आगे" कार्यक्रम का आयोजन !
आज दिनांक 03.03.2023 को प्रोबेशन अधिकारी महोदय शैलेन्द्र कुमार गौतम जी के निर्देशानुसार जनपद संभल में विकास खण्ड बहजोई के ग्राम भवन के प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में # "आसमा है आगे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ व किशोरियों के स्वाबलंबन की चुनौतियों पर चर्चा की गई, एवं उनकी समस्याओं को सुना गया, महिलाओं एवं बालिकाओं को जनपद मे चल रही महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कराई गई जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना व वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला सुरक्षा, 1090,1098,112,181, टोल फ्री नंबरों के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी गई। किशोरियों व किशोर को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “ आसमा है आगे” कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्शदाता आरती त्रिवेदी, सी पी एस से परामर्शदाता अरुण कुमार व आउटरीच कार्यकर्ता सपना मौर्य, व राकेश, विद्यालय प्रभारी कल्पना देवी, अध्यापिका मीना देवी, शिक्षामित्र,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी सहायिका आदि उपस्थित रही।