Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लूट कारित करने के आरोप में 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, लूट का रुपया बरामद

 लूट कारित करने के आरोप में 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, लूट का रुपया बरामद 



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी/लूट की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के कुशल निर्देशन कमलेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बेलघाट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मो0 आरिफ अली शेर मय बेलघाट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 091/2023 धारा 392 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1. गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ को लूट का पैसा व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


घटना का सन्क्षिप्त विवरण-

अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 04.04.2023 को दिन में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे 60869 रू0 को बगही बंधे के पास से छिनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना बेलघाट पर एक लिखित तहरीर दिया गया था, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 091/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर तत्काल पुलिस टीम को घटना स्थल व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था । लगातार प्रयासरत रहने पर मुखविर खास के सूचना पर 02 अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लेने सफलता प्राप्त हुई , हिरासत में लिये गये अभियुक्तगणों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. गोविन्द कुमार पुत्र सिंहासन निवासी ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता बौरडीह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. भोला यादव पुत्र स्व0 प्रभुनाथ यादव निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ बताया, जामा तलाशी के दौरान गोविन्द कुमार के पास से 01 ग्रे और पिले रंग का बैग बरामद हुआ जिसपर अंग्रेजी मे SOFARI तीन बार अंकित है तथा बैग की चेन खोंलकर देखा गया तो RBL FINSERVE का कलेक्शन सम्बन्धी शीट बरामद हुई तथा बैग के जेब से कुल 60869/ रूपये बरामद हुआ । रुपयों के बारे में पूछने पर बताये कि हम तीन लोग दिनांक 04.04.2023 को दिन में लगभग 11 बजे समूह के एजेण्ट से इकट्ठा किये गये पैसे को बगही बंधे के पास से छीनकर लेकर भाग गये थे । उक्त दोनों अभियुक्तगणों से तीसरे भागने वाले साथी के बारे में पूछा गया तो उसका नाम अर्जुन साहनी पुत्र लल्लन उर्फ लुल्लू निवासी रौशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बताया गया है । अभियुक्तगण के पास से लूट के कुल 60869/ रूपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल हीरो सुपर स्पेलेण्डर UP42AZ5176 बरामद हुआ है ।


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 

1. प्र0नि0 श्री कमलेश कुमार थाना बेलघाट गोरखपुर । 

2. उ0नि0 आरिफ अलीशेर थाना बेलघाट गोरखपुर ।

3. उ0नि0 अमरेश कुमार सिंह थाना बेलघाट गोरखपुर ।

4. का0 विपिन यादव थाना बेलघाट गोरखपुर ।

5. का0 संग्राम सिंह यादव थाना बेलघाट गोरखपुर ।

6. का0 संदीप कुमार थाना बेलघाट गोरखपुर ।

7. का0 देवानन्द चौधरी थाना बेलघाट गोरखपुर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies