15,000/- रुपयें का ईनामी/वांछित अपराधी अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा नगर निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने व वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा राजेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना राजघाट गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 34/2023 धारा 307,504,506,34 भादसं0 से सम्बंधित 15000/- रुपयें का ईनामी/वांछित अपाधी मोहम्मद जफर कुरैशी उर्फ अज्जू पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला धम्माल निकट जामा मस्जिद थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद नाजायज जिंदा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी पाण्डेयहाता थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2. का0 संतोष कौशल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3. का0 सतीश कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर