हिन्दू एकता समूह द्वारा अंबेडकर पार्क ,अवागढ़ पर केक काट मनाया गया डॉक्टर भीमराव जी का जन्मदिवस
आज दिनांक 14/04/2023 को हिन्दू एकता समूह द्वारा अंबेडकर पार्क, नगला ब्लॉक अवागढ़ पर बाबा साहेब का जन्मदिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए हिन्दू एकता समूह के प्रतिनिधि मंडल ने केक काट बाबा साहेब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया ।
एवम अंत में सभी ने केक को बांटकर खाया ।
हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू ने कहा कि सामाजिक समरसता एवं समानता के संवाहक,
विश्व में लोकतंत्र के जननी सनातन राष्ट्र भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न,“बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी” की जयंती पर उनको शत शत नमन।
हिन्दू एकता समूह जानकारी देना चाहता हे कि भीमराव जी की अध्यक्षता में जिस संविधान का निर्माण किया गया था उस संविधान में भारत सनातन राष्ट्र था किंतु इमरजेंसी के समय में असंवैधानिक तरीके से पंथनिरपेक्ष एवं समाजवाद शब्द जोड़ा गया।
इसलिए यह देश हमेशा से सनातन राष्ट्र था है और रहेगा
इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष अतुल लुहार, संगठन महासचिव वीरेंद्र, संगठन प्रवक्ता शिवम,लक्षण सिंह,हिमांशु, प्रशांत कुमार, विशाल,राहुल,प्रशांत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
हर सनातनी के हम हर सनातनी हमारा
गौशाला नहीं उपाय हर परिवार एक गाय
हिंदू एकता समूह जिंदाबाद रिपोर्ट वीरबहादुर ऊर्फ वीरू