Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दीवानी कचहरी हनुमान मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव एवं भव्य आरती आयोजित किया गया

 दीवानी कचहरी  हनुमान मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव एवं भव्य आरती  आयोजित किया गया



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर। आज विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दीवानी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव एवं भव्य आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अभय शाही के द्वारा भगवान श्री हनुमान के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ संपन्न हुआ। उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार एवं विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अभय साही ने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र को प्रत्येक हिंदुओं को अपने अंदर समाहित करने की आवश्यकता है। सहनशीलता व धैर्य भगवान राम का प्रमुख गुण है वोदयालु स्वभाव के थे साथ हर जाति  हर वर्ग के व्यक्तियों के साथ भगवान राम ने मित्रता की उनके अंदर बेहतर नेतृत्व क्षमता थी। भगवान राम ने विषम परिस्थितियों में भी स्थिति पर नियंत्रण रख सफलता प्राप्त की उन्होंने हमेशा वेदों और मर्यादा का पालन किया। स्वयं के सुखों से समझौता कर उन्होंने न्याय और सत्य का साथ दिया जिनकी वजह से उनका जीवन सफल हुआ और वो मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाएं।

उन्होंने आगे बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने भगवान श्रीराम के मूल्यों को स्थापित करने के लिए वर्षों से संघर्ष किया और उसका प्रतिफल राम की भगवान श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है आने वाले समय में हम सब वहां दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी एडवोकेट पी के दुबे देवीलाल गुप्ता विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सर्वेश शाही सुनील मिश्रा आशुतोष श्रीवास्तव रीतू सिंह अभिलाषा त्रिपाठी विश्वजीत शाही  जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बार एसोसिएशन  अध्यक्ष मनोज पांडे  पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र शाही  ब्रह्मदेव  शांभवी नंदन पांडे जीराजेश पांडे करुणा रावत और गीता पांडे  दीप्ति गुप्ता वंदना मौर्य सुप्रभात द्विवेदी अनीता पासवान कुमारी सुमन छमा राय प्रवीण अजय मिश्रा रमेश दुबे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies