कप्तानगंज/भ्रष्ट लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
एसडीएम ने किया निलंबित
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कुशीनगर/कप्तानगंज कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम पगरा में तैनात लेखपाल सुधीर गुप्ता का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल नक्शा दुरुस्त कराने के नाम पर 4 हजार घूस के रकम में 5सौ रूपए कम होने की बात करने के साथ साथ नोट गिनते हुए वीडियो में दिख रहा है। इस सन्दर्भ में एसडीएम कप्तानगंज मो. जफर ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है । जिसमें लेखपाल को एक व्यक्ति से रिश्वत मांगते और लेते हुए वीडियो में दिख रहा है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहा लेखपाल सुधीर गुप्ता पगरा गांव में तैनात हैं। इसलिए प्रथम दृष्टया लेखपाल रिश्वत लेने के आरोपी हैं । इसके चलते लेखपाल सुधीर गुप्ता को निलंबित कर दिया गया ।