सीएचसी परिसर में समूह की महिलाओं ने खोला कैंटीन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर नगर पंचायत घघसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार परिसर में बुधवार को चांदनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रेरणा नाम से कैंटीन खोला और आत्म निर्भरता की ओर एक कदम आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में लोग भारी संख्या मौजूद थे।
कैंटीन का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ सतीश सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि कैंटीन लोगों के लिए दो तरह से लाभप्रद होगा-पहला सभी को सस्ते दर पर चाय-नाश्ता के साथ शुद्ध भोजन मिलेगा और वहीं महिलाओं को उनका रोजगार हासिल होगा।
चांदनी समूह की अध्यक्ष लालमती ने कहा कि- सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भगीरथ प्रयास कर रही है। महिलाएं अपनी हुनर से उसका लाभ उठाएं की भरपूर कोशिश करें।
उक्त- अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी हेमंत पांडे, विनय पाण्डेय,जे के यादव, सुशील कुमार शुक्ल,बिनोद कुमार यादव, डाक्टर राजन यादव के अतिरिक्त जकरूल्ला, अंजनी कुमार,शोभा देवी,रितु, कमलेश, सुमित्रा,सुभागी, पवन यादव, पवन पाण्डेय, रविराज, शिवम् सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।