अधूरा निर्माणाधीन धूल धक्कड़ ने किया परेशान
निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पास रोजाना उड़ रही धूल काली राख से जनता परेशान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर खजनी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा विश्वनाथपुर के पास निर्माणाधीन सिक्स लेन के पास उड़ती धूल से हजारों लोगों को हो रही है।समस्याएं।ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से कुछ घंटों के लिए बन रहे सिक्स लेन काम को रुकवा दिए थे मौके पर सिक्स लेन के ठेकेदार के कुछ कर्मचारी द्वारा आश्वासन दिया गया की अब इस पर सुबह और शाम पानी पड़ेगा जिससे किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी।
धरणीधर राम त्रिपाठी ग्राम प्रधान सरया तिवारी ने बताया धूल व राख उड़ने से गेहूं की फसल को हो रहा नुकसान खेत काटने जा रहे मजदूर नहीं काट पा रहे गेहूं की फसल जिसको लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी से की गई लेकिन नहीं ले रहे हैं संज्ञान में धूल उड़ने से कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है। तेज धूप में वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ती है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को धूल से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। हाइवे पर उड़ती धूल लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर कर रहा है। धूल से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।