विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व धोखाधड़ी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार सिंह व मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 224/23 धारा 420/406 भा0द0सं0 का अभियुक्त हरेन्द्र यादव उर्फ हरीश पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम कुरवां थाना बड़हड़िया जिला सिवान बिहार हाल पता छोटू सिंह का मकान आदर्शनगर सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि वादी मुकदमा से अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी से विदेश (मलेशिया) में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख पैतालिस हजार (1,45,000/-) रु0 ले लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । घटना उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा बताया कि जयकारा ट्रेनिंग एण्ड टेस्ट सेन्टर सिंघडिया गोरखपुर में बेरोजगार लड़को से पैसे लेकर विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता हूँ मैनें रंजन महतो से एक लाख पैतालिस हजार (1,45,000/-) रु0 मलेशिया में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी से लिया था । रंजन महतो को मलेशिया भेजा भी था, जो नौकरी न लगने की वजह से वापस आ गये ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना कैण्ट गोरखपुर
2. का0 कविन्द्र कुमार थाना कैण्ट गोरखपुर
3. का0 उदय कुमार सरोज थाना कैण्ट गोरखपुर