आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सहजनवा थाना क्षेत्र में ग्राम बिसरी में सोमवार 6.30 बजे आग लगने से किसानों की तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई । हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, जिससे और भी नुकसान होने से बच गया । मौके पर पुलिस व तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे गए थे।
गेहूं की फसल जलने वाले किसानों में-ग्राम बिसरी निवासी कमलेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मन्नू गुप्ता, सिद्दू गुप्ता, परशुराम गुप्ता, चन्नी गुप्ता के अलावा ग्राम लखनापार निवासी रामबहाल का नाम शामिल हैं । उक्त संदर्भ में उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि- किसानों के नुकसान का मुआयना कर शीध्र उन्हें मुआबजा दिलाने का कार्य किया जाएगा ।