Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एकत्रित कचरें का समुचित निस्तारण किये जाने हेतु एम0आर0एफ0 सेन्टर भेजा गया

 नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ताल के किनारेें आगन्तुकों द्वारा फेके गये, डिस्पोजल सामग्रियों, यथा पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, विभिन्न खाद्य्य वस्तुओं की पैकिंग आदि को इकट्ठा किया गया


एकत्रित कचरें का समुचित निस्तारण किये जाने हेतु एम0आर0एफ0 सेन्टर भेजा गया



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर आज  नगर आयुक्त द्वारा   रामगढ ताल स्थित नौका विहार पर जीरो वेस्ट रोईंग प्रतियोगिता के आयोजन हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया। उक्त  कार्यक्रम के द्वारा नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ताल के किनारेें आगन्तुकों द्वारा फेके गये, डिस्पोजल सामग्रियों, यथा पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, विभिन्न खाद्य्य वस्तुओं की पैकिंग आदि को इकट्ठा किया गया। एकत्रित कचरें का समुचित निस्तारण किये जाने हेतु एम0आर0एफ0 सेन्टर भेजा गया। उक्त सफाई एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के द्वारा खेलो इण्डिया रोईंग प्रतियोगिता में आये खिलाडियों एवं उनकी टीम को स्वच्छ नगर दिखाये जाने का प्रयास किया गया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जागरूकता एवं 3आर के तहत नगरवासियों के पास पडे अनुपयोगी सामग्रीयो को जरूरतमन्द को मुहैया कराने के किये जा रहे प्रयासों की की जानकारी दी गयी। नगर आयुक्त द्वारा सफाई कार्यक्रम के उपरान्त स्थल पर उपस्थित नागरिकों को महानगर की साफ-सफाई व्यवस्था रखते हुए रोईग प्रतियोंगिता को जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप मंे आयोजित किये जाने हेतु नगर निगम के प्रयासों में सहयोग देने की अपील की गयी, साथ ही 3आर के तहत महानगर में बने विभिन्न 3आर सेन्टरों पर अपने घरों के अनुपयोगी सामग्रियों, पुराने कपडे, जूते, किताब कापी, खिलौने आदि पर जमा करने की भी अपील की गयी ताकि जरूरतमन्द व्यक्ति अपनी आवश्यकता की सामग्रीयांे को इन 3आर सेन्टरों से लेकर उपयोग कर सके। उक्त जन-जागरूकता सहित चलाए गये सफाई कार्यक्रम के द्वारा खेलो इण्डिया रोईग प्रतियोगिता को जीरो वेस्ट इवेन्ट केेेे रूप मे आयोजित करने, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व 3आर सेन्टरों के सम्बन्ध जागरूक किया जाना मुख्य उद्देश्य रहा। 

उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल, नोडल अधिकारी एसबीएम/सहायक नगर आयुक्त डा0 मणिभूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी  सुरेन्द्र सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, जोनल सफाई अधिकारी  अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक सुनील सिंह, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक  सुनील मणि तिवारी, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय टीम की तरफ से  अजय श्रीवास्तव तथा सफाई सुपरवाइजर, मेट व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies