मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर देने के आरोप में 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में एवं जयन्त कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 विनोद कुमार मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/2023 धारा 147,149,323,504,506,308 भादवि अभियक्तगण 1. सुरेन्द्र चौहान पुत्र मिठाईलाल 2. विजय उर्फ रामआशीष पुत्र हरिवंश 3. छोटक उर्फ रामेश्वर चौहान पुत्र निर्मल चौहान 4. अच्छेलाल पुत्र चन्द्रदीप चौहान 5. दीनदयाल पासवान पुत्र स्व0 पूर्णवासी 6. सिकन्दर चौहान पुत्र सच्चिदानन्द 7. आकाश पासवान पुत्र सुरेश निवासीगण सोनबरसा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व 8. अभिषेक चौहान उर्फ गोलू पुत्र सोहन प्रसाद निवासी बजहा थाना कैम्पीयरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रधानमन्त्री आवास के नाम पर पैसा लेने से मना करने की बात को लेकर वादी, वादी के परिवार व अन्य लोगो को अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर मारना-पीटना व गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/2023 धारा 147,149,323,504,506,308 भादवि पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विनोद कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय , थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. का0 विजय गौड़ थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5. का0 प्रदीप वर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6. का0 बृजेश कुमार यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7. का0 शैलेष कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर