16 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 400 ग्राम नौसादर व 1000 ग्राम यूरिया के साथ 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, 100 किग्रा लहन, शराब बनाने के उपकरण एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री पर पुर्णतः नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के निर्देशन में व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा गौरव राय कन्नौजिया द्वारा एक शसक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा अभियुक्ता 1. हेवन्ती देवी पत्नी अदालत निषाद निवासी राजधानी टोला मंगलपुर थाना झंगहा जिला गोरखपुर 2. आरती पत्नी वीरेन्द्र निषाद निवासी राजधानी टोला मंगलपुर थाना झंगहा जिला गोरखपुर को एक-एक प्लास्टिक पिपिया मे करीब 8-8 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब एंव शराब बनाने का उपकरण तीन अदद टीन व तीन अदद एल्मुनियम भदेला व दो प्लास्टिक पन्नी मे करीब 200-200 ग्राम नौसादर व 500-500 ग्राम यूरिया बरामद किया गया । दबिश के दौरान लगभग 100 किग्रा लहन, शराब बनाने के उपकरण एवं भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट किया गया । गिरफ्तारी व बरीमदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/2023 धारा 60 Ex Act व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार करने व लहन शराब नष्ट करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 देवी शंकर पाण्डेय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3. उ0नि आशिफ परवेज थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4. का0 विकास सिंह थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5. म0का0 शशिबाला थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
6. म0का0 अंकिता सिंह थाना झंगहा जनपद गोरखपुर