गुमशुदा बच्ची को 10 घण्टे के अन्दर किया गया सकुशल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में मनीष कुमार यादव थानाध्यक्ष सिकारीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा इवेन्ट नं0 4319 पर कालर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 11.05.2023 से मेरी नातिन उम्र 14 वर्ष गायब है जो अभी तक घर नही आयी । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी तलाश व खोजबीन के उक्त गुगशुदा को सकुशल बरामद किया गया । जिसने पूछताछ में बताया कि कल मेरे नानी द्वारा डाँटा गया था जिससे नाराज होकर बिना परिजनो को बताये चली गयी थी । गुमशुदा उपरोक्त को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 रामफेरन थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
3. का0 मृत्युंजय सिंह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
4. म0का0 मालती मझवार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर