अवैध बस स्टैण्ड का संचालन कर अवैध वसूली करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, 1450 /- रूपये बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व धोखाधड़ी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विवेक मिश्रा मय कैण्ट टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 409/23 धारा 386/323/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राजन पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिहर पाण्डेय निवासी हुमायुपुर उत्तरी हडवा फाटक रोड म0नं0 93 लाजपत नगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को धोखाधडी व वसूली के 1450 /- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा पेपर कटिंग दैनिक जागरण प्रकाशित दिनांकित 23.05.2023 की जाँच के सम्बन्ध में राजन पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिहर पाण्डेय निवासी म0नं0 93 जटेपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर व उसके साथी शैलेष द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन के आस पास अवैध रुप से बस स्टैण्ड संचालित कर बस ड्राइवरों व बस मालिकों से मारपीट कर जोर जबरदस्ती एवं जान से मारने की धमकी देकर बस संचालन एवं नम्बर लगाने के नाम पर अवैध तरीके से रुपयो की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस-
1. उ0नि0 विवेक मिश्रा चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थान कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 विरेन्द्र तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3.. का0 रोहित यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर