अवैध गाँजा की खरीद-फरोख्त करने वाली अभियुक्ता को थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा कुल 23 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा हमराहीगण के सहयोग से अवैध गाँजा की खरीद-फरोख्त करने वाली अभियुक्ता बादामी देवी पत्नी गुल्लुर निषाद निवासी ग्राम मंझरिया विस्टौल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 45 वर्ष को 23 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अवैध गाँजा की खरीद-फरोख्त करने वाली अभियुक्ता ,अभियुक्ता के पुत्र एवं पति तथा अवैध गाँजा की खरीददारी करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0275/2023 धारा - 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्ता ने दौराने पूछताछ बताया कि मेरे पति गुल्लुर निषाद तथा मेरा लड़का बलिराम निषाद गांजा बिहार में कही से खरीदते है। हम लोग बिहार से खरीदे गये गाँजे को 1-दीपा निषाद पत्नी गब्बर निषाद 2- उत्तेज कुमार उर्फ रितेश कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद तथा 3- धर्मशीला देवी उर्फ डक्टराईन निवासीगण अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को बेचते है । बेचने से मिलने वाले पैसो से साहब हम अपना तथा अपने परिवार का गुजर – बसर करते है । हमारे द्वारा बेचे गये गाँजे को 1-दीपा निषाद पत्नी गब्बर निषाद 2- उत्तेज कुमार उर्फ रितेश कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद तथा 3- धर्मशीला देवी उर्फ डक्टराईन निवासीगण अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर द्वारा गोपनीय ढंग से बाजार में बेचा जाता है। अभियुक्ता का पुत्र बलिराम निषाद उर्फ मिस्टर पूर्व में भी गाँजा की बिक्री करवाने में 02 बार जेल जा चुका है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 प्र0नि0 शशि भूषण राय, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 अभयनरायन सिंह चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3 हे0का0 ज्ञानधारी पाल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4 का0विनीत सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5 का0 सचिन यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
6 का0 प्रवीण कुमार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
7 म0का0 सुनीता तिवारी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
8 म0का0 प्रियंका भारती थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर