"ग्रापए-गोरखपुर के सभी तहसीलो में संस्थापक को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।"
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्यतिथि गोरखपुर के विभिन्न तहसीलो से आए पत्रकारों ने उनके के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर संगोष्ठी के मुख्यअतिथि चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजाननंद राय,भाजपा जिलाअध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,एम एलसी डॉ.रतनपाल सिंह की मौजुदगी में मुख्यअतिथि विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि बालेश्वर लाल के मन में ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान को लेकर पीड़ा थी जब ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य था। संचार के संसाधन नहीं थे। ऐसे विषम परिस्थितियों में बालेश्वर लाल ने पोस्टकार्ड से संदेशा भेजकर संगठन बनाने का कार्य किया था जो ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को संबल साबित हो रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ.रतनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन ग्रापए है। देश में 80 फीसद जनता गांव में रहती है। ग्रामीण पत्रकारिता ही मिशन है। ग्रामीण पत्रकार ही समाज का ताना-बाना तैयार करता है। ऐसे में स्व. बालेश्वर लाल के बताए गए रास्ते पर चलकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कारवां के आगे बढ़ाना ही बालेश्वर लाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन गोरखपुर के जिलाध्यक्ष डॉ बिपिन शाही ने मंच संचालन किया।
पत्रकार श्रीकांतशाही,रजनीकांत मिश्रा, चेयरमैन विनय जयसवाल, डॉ.सतीश शुक्ला,मनोज राय, विवेक शुक्ल,बृजानंद मिश्र,शिवम तिवारी, संतोष शुक्ल, संतोष जयसवाल,शुभम गुप्ता, विनय तिवार,अभय राय, घनश्याम यादव सहित अन्य पत्रकार तहसील अध्यक्ष मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम के अलावा जनपद-गोरखपुर के सभी तहसीलों में संस्थापक जी की पुण्यतिथि मनाई गई।