महिला के साथ छेड़खानी कर फोटो वायरल करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्र0नि0 थाना खोराबार की टीम को लगाया गया था। जिसके क्रम में मुखबीर की सूचना पर थाना थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 800/2022 धारा 323,354ख,354ग,504,506,509 भादवि व 67 आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त संजय साहनी पुत्र लोरी साहनी निवासी नौव अव्वल टोला विनाहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- पूर्व में लिखे मुकदमे को लेकर अभियुक्त द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ पीड़िता को असलहा सटाकर मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़खानी कर मोबाइल से अश्लील फोटो खीचना व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर देना । उपरोक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 800/2022 धारा 323,354ख,354ग,504,506,509 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 जयनारायण शुक्ल थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 बृजेश सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 मुद्रत शर्मा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
4. म0का0 अनामिका चौधरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
5. म0का0 ज्योति सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर