हम भारती न्यूज से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में बन गई शहर की नई सरकार, मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व 80 पार्षदों ने ली शपथ
सीएम योगी के शहर गोरखपुर में नई सरकार बन गयी है। शनिवार को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव को महापौर पद की शपथ दिलाई।
महापौर ने फिर 80 पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शहर की नई सरकार का गठन हुआ। योगी सरकार के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे एंव उन्होंने मेयर को शक्ति का प्रतीक गदा भी दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, विधायक विपिन सिंह, विधायक महेन्द्र पाल सिंह, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मेयर सीताराम जायसवाल, पूर्व मेयर सत्या पांडेय, पूर्व मेयर अंजू चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश,नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।