गंभीर धाराओं में वांछित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा निवासी घनश्याम 4 8 वर्ष को पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम 5.00 बजे ग्राम पाली स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई करते हुए दूसरे दिन शनिवार को अपराह्न 12.30 बजे उसे चालान कर दिया गया है । बीते सप्ताह घनश्याम अपने पट्टीदार गणेश को मामूली विवाद पर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। सिर में भी गंभीर चोट लग गई थी।
उक्त- संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित को जेल भेजा जा चुका है। मुकदमे की विवेचना जारी है।