गोरखपुर बिधानसभा चौरीचौरा की पूर्व विधायक श्रीमती शारदा देवी के पति एडवोकेट रामलखन पासवान का निधन।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर बिधानसभा चौरीचौरा की पूर्व विधायक श्रीमती शारदा देवी के पति एडवोकेट रामलखन पासवान का निधन। लम्बे समय से वह हृदय रोग से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार झंगहा के गौरी घाट पर करने की तैयारी चल रही है।