अवैध दस्तावेज के आधार पर हास्पिटल का संचालन करने व उपचार से हुई मौत से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में होने वाले अपराधो पर रोकथाम/ अंकुश लगाये जाने तथा सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा संजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा अवैध दस्तावेज के आधार पर नर्सिग होम का संचालन करने वाले के उपचार से हुई महिला की मौत से सम्बंधित थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0सं0 81/2023 धारा 304 भादवि0 से सम्बंधित अभियुक्त विजय निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी बजहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
घटना क्रम-
दिनांक 13.05.2022 को एक महिला का मीरा नर्सिग होम भटहट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर अयोग्य व्यक्तियों द्वारा किये गये उपचार से मृत्यु हो गयी थी जिस पर थाना गुलरिहा पर वादी द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 81/2023 धारा 304 भादवि0 पंजीकृत किया गया था, दौरान विवेचना यह तथ्य प्रकाश मे आया की मीरा नर्सिग होम के रजिस्टेशन के समय प्रस्तुत दस्तावेज व शपथ पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसके सम्बन्ध में धारा 419, 420, 465, 468, 471 भादवि व 15(3) मेडिकल काउन्सिल एक्ट के बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त विजय निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी बजहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 शेष कुमार शर्मा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 राम सुरेश चौधरी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
4. का0 चन्दन प्रसाद थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
5. का0 शिव जी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर