देश की राजधानी दिल्ली में मिला क्रांतिकारी पत्रकारों को कलम का योद्धा का खिताब
गाँधी शांति प्रतिष्ठान पर सम्मानित किये गये कई प्रांतों के क्रांतिकारी पत्रकार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिल्ली । हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर देश भर में पत्रकारों द्वारा तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये, कहीं विचार गोष्टी तो कहीं बैठकें आहूत की गई, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के गाँधी शांति प्रतिष्ठान (ऑडिटोरियम) के विशाल सभागार में क्रांतिकारी पत्रकारों को कलम का योद्धा सम्मान से सम्मानित कर पत्रकारहित में कार्य करने बाले क्रांतिकारी पत्रकारों के हौसलों को हवा दी गयी । बतादें कि देश की राजधानी दिल्ली के अति वीवीआईपी इलाके के गाँधी शांति प्रतिष्ठान के विशालतम सभागार में आज 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन मौके पर ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट के तत्वाधान में भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें देश के कई प्रांतों एवं जनपदों के क्रांतिकारी पत्रकारों को आमंत्रित कर उन्हें उनके पत्रकारहित के कार्यों के चलते कलम का योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान की श्रंखला में उत्तर प्रदेश के जिला एटा से बबलू चक्रबर्ती, विहार पटना से सत्यनारायण चतुर्वेदी, रवि कुमार, दिल्ली से अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग,राजस्थान, जयपुर, महाराष्ट्र सहित अन्य कई प्रांतों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर सम्बोधन करने बाले पत्रकारों ने अपने सम्बोधन में बबलू चक्रबर्ती की क्रांतिकारी सोच एवं लम्बे समय से पत्रकारहित में किये जाने बाले कार्यों की जमकर सराहना की, यही नहीं कार्यक्रम आयोजन समिति एवं संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, महासचिव तसीम अहमद सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा आयोजित सफल आयोजन की प्रसंशा की । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता में ब्याप्त विसंगतियों को दूर कर एकता पर जोर दिया गया । इस मौके पर दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, विहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, जयपुर, गोआ, बुलंदशहर सहित कई प्रांतों एवं जनपदों के क्रांतिकारी सोच रखने बाले पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
🙏🏻