राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष एवं निर्माण खंड तीन गो.नि. वि. गोरखपुर के कार्यरत विदाई सम्मान समारोह सम्पन्न हुवा
N P S कर्मचारी शत प्रतिशत अपने परिवार के साथ 21 मई को शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन गेट नबर 1 पर p r k s संघ कार्यालय पर केंद्रीय नेतृव के अनुसार प्रतिभाग करे
गोरखपुर 17 मई को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा गोरखपुर के तत्वाधान मे प्रांतीय खंड प्रांगड़ मे लो नि वि गोरखपुर मे बिदाई सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न जिसकी अध्यक्षता रुपेश कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन मीडिया प्रभारी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
सिचाई सम्मान
समारोह मे परिषद के उपाध्यक्ष एवं निर्माण खंड तीन लो नि वि गोरखपुर मे कार्यरत कर्मचारी श्री फूल चंद मौर्या, राम सूरत,शंकर को विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता भारतेन्दु यादव ने अंग वस्त्र देते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि से नि के दौरान स्वस्थ रहे तथा अपने सामाजिक औए धार्मिक कार्यो मे व्यस्त रहे।
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि रुपेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को P W D संघ भवन में सम्बोधित करते हुए अपील किया कि सभी कर्मचारी परिवार सहित 21 मई को शाम 5बजे रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 prks कार्यालय पर मशाल जुलुस में सपरिवार भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी।
सम्मान समारोह में रुपेश कुमार श्रीवास्तव,भारतेन्दु यादव,अनुप कुमार श्रीवास्तव,राम बड़ाई भास्कर,जय प्रकाश श्रीवास्तव,रामदेव,इंद्रजीत दुबे, चंद्र प्रकाश,धुव, अशोक ,छोटे लाल,जय प्रकाश, संजय ,अशोक पाण्डेय, रमेश कुमार बर्मा,राघव, मुखदेव
सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्तिथ रहे।