लम्बित एवं निरस्त आवेदनों का पुनः समीक्षा कर निस्तारण करायें- नगर आयुक्त
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम सभागार में समस्त बैंक जिला समन्वयक व एनयूएलएम / डूडा स्टाफ के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत वर्तमान तिमाही में प्रथम ऋण, द्वितीय ऋण व तृतीय ऋण वितरण की समीक्षा की गई। विदित हो प्रथम ऋण में 1368 लक्ष्य के सापेक्ष 1736 ऋण वितरित हुआ, जो लक्ष्य का 126.90 प्रतिशत है, द्वितीय ऋण में 1976 लक्ष्य के सापेक्ष 535 ऋण वितरित हुए हैं जो लक्ष्य के सापेक्ष 27.07 प्रतिशत है व तृतीय ऋण में 209 के सापेक्ष 69 ऋण वितरित हुए है जो लक्ष्य के सापेक्ष 33.01 प्रतिशत है। समीक्षा में यह बात निकल कर सामने आयी कि अधिकत्तर बैंक शाखाओं द्वारा आवेदनों को रिजेक्ट किया जा रहा है तथा इस कार्य में पूर्ण सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में नगर आयुक्त ने सभी लम्बित एवं निरस्त आवेदनों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक व सभी जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि समस्त लम्बित एवं निरस्त आवेदनों का पुनः समीक्षा कर निस्तारण करायें बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा डूडा पी ओ विकास कुमार सिंह साहित्य बैंकर्स व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।