Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर के निर्देशन में SJPU & AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक

 गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


थाना AHT जनपद गोरखपुर दिनांक 26.05.2023




गोरखपुर आज दिनांक 26.05.2023 को जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार  में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर के निर्देशन में SJPU & AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक   पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा की अध्यक्षता में संपन्न की गई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश  लखनऊ द्वारा जारी विभिन्न SOP जैसे सड़क जैसी पारिस्थितियों में रहने वाले बच्चो हेतु विशेष रेस्क्यू अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा ।पुलिस उपमहानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0 म0स0प्र0/ डी0जी0/ व-24/2023 दिनांकित 19.05.23 के आलोक  में किशोर न्याय ( बालकों की देख- रेख व संरक्षण ) अधिनियम - 2015 की धारा - 8(3) का क्रियान्वयन नियमानुसार कराने के सम्बन्ध में एवं  बाल श्रम उन्मूलन अभियान 01 जून से 30 जून 2023 तक  संयुक्त रुप से  करायें जाने के संबंध में चर्चा की गयी । तथा पाक्सो एक्ट के मामलो में सी0डब्लु0सी0 के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी व उपस्थित मुन्शीगण को निर्देशित किया गया तथा अनुसंधान  एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस  अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या , आश्रय गृहों में लंबे समय से आवासीय बच्चों के संबंध में चर्चा, पीड़िता के आवासन, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति ,मानव तस्करी की रोकथाम, पीटी ऑफेंस पर प्राप्त निर्देशों के संबंध में कार्यवाही, किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम  संशोधन, पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही, रेस्क्यू किए बालको के पुनर्वास के संबंध में चर्चा और बाल कल्याण अधिकारी के  कर्तव्य और  दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में विशेषज्ञ बाल कल्याण एवं संरक्षण डॉ ओंकार नाथ तिवारी, डिप्टी जेलर श्री अरुणकुमार, वर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  श्रीमती वंदना सिंह, सदस्यगण श्री जय प्रकाश आर्य , अभियोजन अधिकारी श्री राजेश कुमार मल्ल, न्याय विभाग से सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग से सहायक श्रम आयुक्त श्री के0 के0 यादव ,  शिक्षा विभाग के ADIOS श्री एन0पी0 सिंह, यूनिसेफ से श्री बृजेश चतुर्वेदी, DPO  श्री सर्वजीत सिंह , स्वास्थ्य विभाग से डॉ० एन एल कुशवाहा, चाइल्ड लाइन, डीसीपीयू , प्रतीक्षा स्नेहालय काउंसलर सीमा सिंह,  यूनिसेफ से श्री नीरज सिंह, वन स्टाप सेंटर प्रभारी पूजा पांडे ,प्रभारी निरीक्षक थाना AHT श्री शिव शंकर चौबे , उप निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाना एएचटी जनपद गोरखपुर के समस्त स्टाफ व सभी थानों के बाल कल्याण  अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies