डीजीपी विजय कुमार की प्रेस कांफ्रेंस
माननीय सीएम के निर्देश में अपराधियों की शीघ्र कार्यवाई के निर्देश दिए गए थे
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही है
महिला सम्बन्धी अपराध हत्या लूट डकैती जैसे अपराधो पर लगाम लगाई जा रही है
पिछले 40 दिनों में 471 मामलों में सजा कराई गई है
3 को मृत्यु दंड की सजा कराई गई है
महिला अपराध में 242 अपराधियों को सजा दिलाई गई है
कुछ प्रकरणों में कम अवधि में सजा दिलाई गई है
1 माह में 4 मामलों में सजा दिलाई गई
4 माफियाओं को सजा दिलाई गई है
बलात्कार के 30 मामलों में सजा दिलाई गई है
हत्या के अपराध में 5 मामलों में सजा दिलाई गई है
न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने वालो को पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा
माफिया सम्बंधित 5 मामलों में न्ययालय ने 4 मामलों में सजा सुनाई है
पुलिस पैरवी शीघ्र करती है जिसकी वजह से सजा जल्दी मिल रही है
न्यायालय में जल्दी तारीख लगाकर पैरवी कर सजा दिलाने का काम पुलिस कर रही है
सबसे बड़ी बात है कि 149 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है
विवेचकों ने कम समय विवेचना कर सजा दिलाई गई
isi से जुड़े आतंकियों को लेकर प्रभावी कार्यवाई होगी
मेरठ मुरादाबाद की घटनाओं का 24 घंटो में अनावरण किया गया
इन अपराधियो को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा
शाइस्ता परवीन के मामले में प्रभावी कार्यवाई की जा रही है