खजनी क्षेत्र सतुआभार मार्ग पर सन्दिग्ध हाल में खड़ी बिना नम्बर के दर्जनों ओभर लोडेड ट्रक
आये दिनों लगती ओभर लोडेड ट्रकों का जमावड़ा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी थाना क्षेत्र सतुआभर मार्ग सन्दिग्ध हाल में बिना नम्बर के लोडेड ट्रक बिगत एक माह से खड़े किए जाने का मामला सामने आया , खजनी क्षेत्र सतुआभार किलो मीटर दो में आये दिन ओभर लोडेड गाड़िया बिना नम्बर के खड़ी हो रही है ,स्थानीय पुलिस रोज गस्त में जाती लेकिन उनको लोडेड ट्रक नही दिखता , वही 112 नंबर की गाड़ी दिनों रात खड़ी रहती कोई पूछताछ नही होता कि लोडेड गाड़ियो के नम्बर क्यो खड़ी की जाती है ।सवाल हो गया है ,
बताते चले खजनी थाना क्षेत्र सतुआभार बिगही मार्ग के किलो मीटर दो में आये दिनों ओभर लोडेड ट्रक रात 8 बजे से खड़ा होना शुरू हो जाता है ,सुबह में दर्जनों गाड़ियां खड़ी हो जाती है । हैरत की बात यह है, सभी लोडेड ट्रक के किसी गाड़ी में नम्बर नही देखा गया ,केवल UP 53 के आगे नम्बर गायब ,आधी गाड़ियों में नम्बर पर कालिख लगाया गया ,सवाल यह पैदा आखिर लोडेड गाड़ी नम्बर क्यो छिपाते है ,और आउट रोड़ पर क्यो छुपे रहते है गम्भीर विषय है ।
उक्त मामले पर सम्बन्धित स्टेशन ऑफिसर राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया हमे अभी जानकारी हुई है जांच कर कर्यवाही करता हूँ ।