हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
उप विकास आयुक्त, सारण के द्वारा किया गया बनियापुर प्रखंड कि गणना कार्य का अनुश्रवण
सारण, छपरा 13 अगस्त :
उप विकास आयुक्त, सारण श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण हेतु प्रखंड कार्यालय बनियापुर आयोजित शिविर में चल रहे कार्यों का अनुश्रवण किया गया। बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की प्रविष्टि का कार्य आयोजित शिविर के दो पालियों में आज ही पूर्ण करने का निदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर को 100% ऐप में लॉगिन कराने हेतु निदेशित किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर को पर्यवेक्षकों से ससमय प्रतिवेदन प्राप्त करने तथा इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होने पर आईटी प्रबंधक से आवश्यक सहयोग लेते हुए उसका निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा समस्या उत्पन्न होने पर आईटी प्रबंधक से आवश्यक सहयोग लेते हुए उसका निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से लगाए बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी की समस्या अथवा स्पीड कम होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हाई स्पीड कनेक्टिविटी हेतु Airtel / Jio ब्रॉडबैंड का connection अधिष्ठापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया की प्रगणक बिहार जाति आधारित गणना हेतु विकसित नए ऐप BIJAGA का उपयोग करें।
अनुश्रवण के क्रम में प्रगणकों से इंट्री कार्य आ रही तकनीकी समस्या के संबंध में वार्ता की गई तथा इसका त्वरित निष्पादन आईटी प्रबंधक से कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर को निर्देशित किया गया।