मृत्यु का भय दिखाकर टेण्डर वापस कराने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 साहिद सिद्दीकी चौकी प्रभारी फलमण्डी मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 489/2023 धारा 342,386,471 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र भ्रगुनाथ गुप्ता निवासी हरदिया विछौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि आवेदक द्वारा RFC मे अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया गया था एवं खजनी सेन्टर के खादान ढुलाई का टेण्डर डाल दिया टेण्डर खुलने के बाद विनोद उपाध्याय पुत्र स्ब0 राजकुमार उपाध्याय निवासी मुगलहा सलेमपुर थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर के आदमी अजय गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता 8-10 लोगो के साथ गोरखपुर PWD आफिस पर आवेदक उपरोक्त को घेरकर गाडी मे बैठा लिए एवं विनोद उपाध्याय से फोन पर बात करवाये तो विनोद उपाध्याय मुझे टेण्डर वापस लेने का दबाव बनाने लगे औऱ उन लोगो ने असलहा दिखाकर मृत्यृ का भय दिखाकर आवेदक से नोट्री पर दस्खत करवा लिए और उनका टेण्डर निरस्त करवा कर अपने नाम ले लिए और उनसे उनका रजिस्ट्रेशन जो कि RFC मे था मांगने लगे जब उनके द्वारा यह कहा गया कि वह समाप्त हो गया है तो वह कहे कि दो मै रिनुअल (नवीनीकरण) करा लुंगा उनके द्वारा देने से मना कर दिया गया तो आवेदक को मृत्यृ का भय दिखाकर धमका कर उनका रजिस्ट्रेशन ले लिए औऱ लगभग एक साल से विनोद उपाध्याय के आदमी उमेश प्रजापति निवासी जटेपुर दक्षिणी उनके रजिस्ट्रेशन पर RFC मे काम कर रहे है औऱ उस रजिस्ट्रेशन का दुरूपयोग कर रहे है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 489/2023 धारा 342,386,471 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 मो0 साहिद सिद्दीकी चौकी प्रभारी फलमण्डी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 कृष्ण कुमार यादव थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4. का0 सूरज गौड़ थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर