लूट एवं हत्या के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 446/2023 धारा 302/394/323 भा0द0सं0 से संबंधित अभियुक्तों 1. विधु महेश तिवारी पुत्र देवेन्द्रनाथ तिवारी निवासी ग्राम शहबाजगंज थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर 2. सुरज पुत्र लक्ष्मन निवासी ग्राम नसी रजवल बाजार थाना पुरैना जनपद महराजगंज हाल मुकाम ग्राम शहबाजगंज थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से लूटी गयी 01 अदद रेडमी मोबाईल व 01 अदद घटना में प्रयुक्त कुदाल का बेंट बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0सं0 की बढोत्तरी की गई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त विधु महेश त्रिपाठी पुत्र डीएन त्रिपाठी द्वारा पैसे के लेने देन के विवाद को लेकर वादी के पिता से मोबाईल छीन लिया गया । वादी द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त व उसके साथी सूरज द्वारा मिलकर कुदाल की बेंट से वादी व वादी के पिता योगेन्द्र कुमार त्रिपाठी के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया । जिससे वादी व उसके पिता को गम्भीर चोटें आयी । घायलों को सी.एच.सी सहजनवां ले जाया गया डाक्टरों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल गोरखपुर हेतु रेफर कर दिया गया । जहाँ पर जिला सदर अस्पताल गोरखपुर के डाक्टरों द्वारा परीक्षणोपरान्त वादी के पिता योगेन्द्र त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विकास मिश्रा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 जितेन्द्र निर्मल थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
4. कां0 अनुज सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
5. कां0 अजय वर्मा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
6. कां0 रूद्र सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
7. सुरेन्द्र रावत थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
8. कां0 संदीप कुशवाहा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर