यूपी में छह नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे, 1500 सीटें बढ़ेंगी
मिर्जापुर, गोंडा, बस्ती व प्रतापगढ़ में खोले जाएंगे राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान
लखनऊ व नोएडा में दो निजी इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू करने की मंजूरी
सत्र 2023-24 से ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ प्रदेश में पांच साल बाद छह नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे अलग-अलग स्ट्रीम में लगभग 1500 सीटें बढ़ जाएंगी। चार राजकीय तथा दो निजी सेक्टर के इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे। शासन की मंजूरी मिलने के सप्ताहभर के भीतर एकेटीयू ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर कॉलेज खोलने का रास्ता साफ कर दिया। एआईसीटीई से पांच वर्ष से इंजीनियरिंग संस्थान को संबद्धता देने पर रोक थी।एकेटीयू द्वारा शासन को सात नए इंजीनियरिंग संस्थान खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे 11 सितंबर को हुई आकस्मिक कार्य परिषद की बैठक से पास कर दिया गया था, जिसमें शासन ने छह इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि शासन ने मिर्जापुर, गोंडा, बस्ती व प्रतापगढ़ में राजकीय और लखनऊ व नोएडा में निजी इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू करने को मंजूरी दे दी है। एकेटीयू कुलति ने बताया कि बीते पांच वर्ष से इंजीनियरिंग संस्थान को संबद्धता देने पर रोक लगी थी लेकिन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से एनओसी मिलने के बाद नए इंजीनियरिंग संस्थान खोले जा रहे हैं।
राजकीय संस्थानों में इसी सत्र से पढ़ाई
मिर्जापुर, गोंडा, बस्ती व प्रतापगढ़ में खुलने वाले नए इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी। यहां सिविल, मैकेनिकल, केमिकल व इलेक्ट्रिकल शाखा में 240-240 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। हालांकि बिल्डिंग निर्माण का कार्य पूरा न होने के कारण इनका संचालन राजकीय इंजीनियरिंग संस्थानों में किया जाएगा।
दो निजी कॉलेजों को भी मंजूरी
शासन द्वारा लखनऊ में महाराणा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को शुरू करने की अनुमति दी गई है। कॉलेज में 180 सीटों पर कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस एआई और कंप्यूटर साइंस एंड डाटा साइंस ब्रांच में एडमिशन लिए जाएंगे। इसी तरह नोएडा के लोएड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में विभिन्न ब्रांचों में 360 सीटों पर दाखिले होंगे।
अब वॉट्सएप के माध्यम से सीएम ऑफिस से संवाद कर सकेंगे प्रदेश के नागरिक
मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है वॉट्सएप चैनल से
लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश के नागरिक अब वॉट्सएप के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस के साथ संवाद कर सकेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर ऑफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से वॉट्सएप चैनल की शुरुआत की गई है।
इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम ऑफिस के समक्ष रख सकेंगे। सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई। सीएम ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' हैं। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री जी के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम वॉट्सएप का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल शुरू किया गया है। संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ी जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा। इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए इस वॉट्सएप चैनल से अवश्य जुड़ें। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए वॉट्सएप चैनल के उपयोग की यह अनोखी पहल करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री
निपुण के नतीजों से पता चलेगी पढ़ाई की सच्चाई
प्रथम त्रैमासिक आकलन के लिए कराया गया एनएटी
पिछले टेस…