इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जुलूस ए मोहम्मदी उठाए जाने को लेकर विभिन्न समस्याओं का एक 17 सूत्रीय ज्ञापन
जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
चांद के दीदार के अनुसार जुलूसे ए मोहम्मदी बड़े अदबो एतराम के साथ 28 या 29 सितंबर को निकलेगा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर । मुतवाल्लियान कमेटी के तत्वाधान में जुलूस ए मोहम्मदी उठाए जाने को लेकर विभिन्न समस्याओं से संबंधित 17 सूत्रीय ज्ञापन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि महानगर की सभी मस्जिदों दरगाहों मदरसो के आसपास समुचित सफाई चूने की छिड़काव पद प्रकाश की समुचित व्यवस्था से मुक्त रखा जाए तथा आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए आगे कहां गया कि महानगर के सभी मस्जिदों मदरसो दरगाहों और व विभिन्न जगहों से जलूस निकलना जाना है जो सुबह बाद नमाज फजिर सुबह 6:00 बजे से निकालना प्रारंभ हो जाएगा जो देर रात तक चलता रहेगा ऐसे मौके पर हम जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों व पार्षदों व मुतवल्लियों के साथ जुलूस मार्गों का निरीक्षण समय से पूर्व पैदल कर लियाजाए तथा जो भी समस्या वहां की हो उसे तत्काल दुरुस्त कर दिया जाए ताकि जुलूस अमनो अमान के साथ संपन्न हो तथा सुरक्षा के मुद्दे नजर जुलूस ए मोहम्मदी में पुलिस की समुचित व्यवस्था जुलूस के आगे व पीछे किया जाए साथ ही साथ यातायात पुलिस की भी व्यवस्था किया जाए पिछले दिनों मोहर्रम के जुलूस में जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा इसके लिए इमामबाड़ा मुतवाल्लियान कमेटी इन अधिकारियों के प्रति शुक्रिया अदा करती है तथा उनको मुबारकबाद पेश करती है तथा उनसे यह उम्मीद करती है कि आने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के मौके पर उस से बेहतर व्यवस्था हम लोगों को मिलेगा साथ ही साथ जिला प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि जुलूसे ए मोहम्मदी जो 28 या 29 को निकालना है उसके संबंध में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूक शाह मियां साहब के साथ बैठक करके तथा जो भी समस्या जुलूस के संबंध आए उसे समय से पूर्व हल कर लिया जाए इमामबाड़ा मुतवाल्लियान कमेटी शांति की प है पचधर है और समय-समय पर जिला प्रशासन का सहयोग करती है जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि लड्डन खान को जिला उपाध्यक्ष गुलाम अली खान को सचिव मोहम्मद वसीम को कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है ज्ञापन देने वाले मुख्य कमेटी के महासचिव हजी सोहराब खान हामिद अंसारी शकील शाही लड्डन खान मास्टर सुल्तान खान आदिल अमीन गुलाम अली खान मोहम्मद वसीम हामिद अंसारी सैयद वसीम इकबाल मोहम्मद अनीस एडवोकेट अशफाक मेकरानी नौशाद खान एडवोकेट आफताब अहमद आदि लोग उपस्थित थे।