टेंपो पलटने से एक महिला की मौत व आधा दर्जन लोग हुए घायल
जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र से है आपको जानकारी के लिए बता दें कि टेंपो बोर्रा कलां से अवागढ़ के लिए आ रहा था बीच रास्ते में एटा टूंडला मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास टेंपो के सामने एक मोटरसाइकिल आ गई थी जिसके चलते टेंपो पलट गया टेंपो पलटने से रीना देवी पत्नी सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम सिकरारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मुस्कान पुत्री सत्यवीर निवासी सिकरारी निशा पत्नी राजू, भाग्यश्री पुत्री प्रकाश, रवि पुत्र भुलन सिंह, गुड्डी पत्नी भुलन सिंह, निवासीगढ़ बोर्रा कलां टेंपो में दबकर घायल हो गए हैं वहीं मृतक रीना देवी का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु एटा भेजा जा रहा है
रिपोर्टर वीरबहादुर वीरू की खास रिपोर्ट