परतवाड़ा जयस्तम चौक में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का आंदोलन
भारत बंद आंदोलन,
सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र,
परतवाड़ा:
मूलनिवासी बहूजनों के विरासत पर विदेशी ब्राह्मणों द्वारा जबरन कब्जा करवाया जा रहा है उसके विरोध में 9 सितंबर 2023 को भारत बंद मोर्चे का आंदोलन किया गया देश के 31 राज्यों में 567 जिलों में एक साथ देशव्यापी चरणबुद्ध आंदोलन 8 अगस्त से 7 वे चरण में 26 नवंबर 2023 को बौद्धगया में राष्ट्रीय स्तर की विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा सरकार के विरोध में आंदोलन के मुद्दे पहला, डीएनए के अनुसार ब्राह्मण विदेशी है इसलिए भारत के किसी भी भू भाग विदेशी ब्राह्मणों का कब्जा कैसे जायज हो सकता है दूसरा काशी मधुर यह बौद्ध स्थल है, तीसरा साकेत बुद्ध स्थल है, चौथा महाबोध महाविहार पर से विदेशी ब्राह्मणों का कब्जा हटाया जाए, पांचवा मुद्दा सोमनाथ मंदिर बौद्ध विहार है, छटा मुद्दा दिल्ली के पुराने किले में बौद्ध अवशेष ही मिले हैं, इन विशेष मुद्दों को लेकर आज परतवाड़ा स्थान चौक परिसर में मूलनिवासी बहुजनों की ओर से भारत बंद का आंदोलन किया गया आंदोलन द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र में बैठी मोदी सरकार से न्याय की मांग की गई आंदोलन करते समय, संतोष श कार्तिकर(,बु ई के जिल्हा कार्याध्यक्ष), बाबा मोहोड (राष्ट्रीय किसान मोर्चा महाराष्ट्र कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष) निलेश पार्वै, (बहुजन मुक्ति पार्टी तालुका अचलपुर,) राजकुमार वानखडे(बहुजन तालुका अध्यक्ष अचलपुरा राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषध,मुक्ति मोर्चा जावरकर) रेशमा कार्तिकर, अमर सिंह जवारकर रमेश भाऊ अवतारे, कल्पना कार्तिककर, चंदा कौतिककर, संगीता पाखरे गिरजा बाई जामनी, माधुरी खोबरागड़े, पूनम थोरात, रचना नव्वारे, पुष्पा नितनवरे, संघमित्रा आवारे, पदमा रामेश्वर देवडकर, जीवन इंगले, निलेश नाईक, अन्य बहुजन संख्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.