हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आयुष्मान भवः अभियान का महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया शुभारम्भ।*
देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा संचालन- माननीय मंत्री जी
’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से किया जायेगा आच्छादित- जिलाधिकारी
संभल(बहजोई)13 सितम्बर 2023
भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान का महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन से वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के संयुक्त चिकित्सालय संभल में माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ श्रीमती गुलाब देवी जी एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
इसके उपरांत सजीव प्रसारण जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर देखा वा सुना गया।
इसके उपरांत माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी जी एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की जांच एवं संचारी रोगों की जांच एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाए लोगों को प्रदान की जाएगीं। आयुष्मान कार्डों का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड बनवाए भी जाएंगे समस्त जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनमानस को जागरुक भी किया जाएगा। रक्तदान एवं अंगदान के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसको जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों से जोड़कर रक्तदान एवं अंगदान करें।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा आज आयुष्मान भवः कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है जिसको लेकर माननीय मंत्री जी ने बताया कि जनपद संभल स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की तरफ अग्रसर है तथा उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग गरीब हैं उन्हें आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख तक के इलाज की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है गांव एवं देहात तथा शहरों में अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो उसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भवः अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। ताकि लोगों को इसके विषय में जानकारी प्राप्त हो सके और जनमानस इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
इसके उपरांत माननीय मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय संभल में सी एच ओ को लैपटॉप का वितरण किया गया तथा टीवी रोगियों को पुष्टाहार किट का वितरण एवं आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को गोल्डन कार्डों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनूप अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बिश्नोई एवं डॉक्टर कुलदीप आदिम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर अफजल कमाल, जनप्रतिनिधि रामपाल सिंह जी, संजय शंखधर सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा चंदौसी संभल रोड स्थित ग्राम भवानीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज संभल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्य की गुणवत्ता को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार बिश्नोई एवं डॉक्टर कुलदीप आदिम, तहसीलदार संभल दीपक चौधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल रामपाल यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित संबंधित डॉक्टर्स एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।