चौरीचौरा के सर्किल आफिसर मानुष पारिक का स्थानांतरण पर विदाई एवं आगन्तुक सर्किल आफिसर योगेन्द्र सिंह के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चौरीचौरा सर्किल के एएसपी/सीओ के रूप में दस माह तक बेहतर पुलिसिंग करने वाले आईपीएस मानुष पारीक साहब का स्थानांतरण कैन्ट सर्किल में हो गया। उनके स्थानातरण के बाद चौरीचौरा तहसील सभागार में एक विदाई/सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम प्रशांत वर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एसडीएम प्रशांत वर्मा व तहसीलदार नीलम तिवारी जी ने आईपीएस मानुष पारीक जी का माल्यार्पण कर और बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय जी के नेतृत्व में महामंत्री दिलशाद आलम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और विनोद सिंह के साथ मानुष पारीक को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नवागत सीओ योगेंद्र सिंह जी का तहसील प्रशासन व पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने स्वागत किया। उक्त अवसर पर झंगहा थानाध्यक्ष गौरव राय कनौजिया, सीओ कार्यालय, थाना चौरीचौरा और झंगहा के पुलिसकर्मी और तहसील कर्मी उपस्थित रहे।