हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्टर सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों, चकबंदी एवं प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
संभल (बहजोई)18 सितंबर 2023
आज कलेक्टर सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व कार्यों चकबंदी एवं प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने निबंधन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन की समय अवधि बढ़ा दिए जाए जिससे अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो सके।
जिलाधिकारी ने आबकारी,व्यापार कर,वाहन कर, वानिकी, सिंचाई,खनन,विद्युत, वाट माप, मंडी समिति, विभागों की वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वसूली की कार्यवाई संज्ञान में लाई जाए।
प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खनन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी अवैध खनन ना हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की कार्यवाहियों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की शत प्रतिशत कार्यवाई करना सुनिश्चित करें।
खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ढाबा एवं रेस्टोरेंटों तथा रेहडी पटरियों पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को निर्देशित किया जाए की कोई भी बिना हाइजीन खाद्य पदार्थो की बिक्री ना करें नहीं तो कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी। और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से फूड लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास फूड लाइसेंस हैं उनकी सूची जीएसटी विभाग को प्रेषित कराई जाए। जीएसटी विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि फूड लाइसेंसधारीयों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने मिलावटी दूध एवं पनीर के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की फूड से संबंधित जो भी बड़ी कार्यवाई की जाती उनको अखबारों में प्रकाशन हेतु जिला सूचना कार्यालय को उसकी सूची प्रेषित कराई जाए।
औषधि विभाग की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मेडिकल को चेक किया जाए एवं मेडिकल में स्टॉक रजिस्टर को भी चेक किया जाए एवं नारकोटिक से संबंधित बिकने वाली दवाइयां को चेक करें की कौन दवाई ले गया है क्या नाम है क्या मोबाइल नंबर है यह भी स्टॉक रजिस्टर में अंकित हो।
आबकारी विभाग की कार्यवाहियों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि छापामारी एवं ओवर रेटिंग को लेकर विशेष ध्यान दें।
आरसी वसूली को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा की वसूली की प्रगति को बढ़ाया जाए तहसीलवार स्टांप के बड़े बकायादार, बैंक के बड़े बकायेदार,परिवहन देय के बड़े बकायादार आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसी वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आए इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वसूली को लेकर विगत बैठक में दिए गए बिंदुओं पर क्या कार्रवाई की गई है उसके विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए विद्युत आरसी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाने के निर्देश दिए।
विद्युत देय एवं बैंक देय ,वाहन देय की कम वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामबाबू, समस्त डिप्टी कलेक्टर, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित कुमार विश्नोई ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।