सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए कोई कोर कसर ना छोड़ा जाए सदर तहसीलदार
ई पड़ताल ,जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, सीलिंग प्रार्थना पत्र का सदर तहसीलदार ने की समीक्षा बैठक
लेखपाल कानूनगो अपने दायित्वों का करें निर्वहन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सदर तहसील सभागार में तहसीलदार सदर विकास सिंह ने समीक्षा बैठक आयोजित कर ई पड़ताल, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, सीलिंग प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वामित्व योजना के अंतर्गत धरौनी उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है जिससे गांव में जमीनों की वजह से होने वाले छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण किया जा सकेगा।
ई पड़ताल के माध्यम से फसलों के निरीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत का रास्ता साफ हो जायेगा बल्कि रबी-जैद समेत अन्य डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर रोडमैप का निर्धारण किया जायेगा विशिष्ट सर्वे का उद्देश्य फसलों से संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल, सत्यापित स्रोत के रूप में कार्य करते हुए ऐसे इको-सिस्टम व डाटाबेस को विकसित करना है जिससे जरूरत पड़ने पर विभाग आंकड़ों के जरिए रियल टाइम में स्थितियों का आंकलन कर कार्रवाई को अंजाम देने में सक्षम होगा सर्वे में फसलों से जुड़े आंकड़ों के संकलन के पूरा हो जाने पर यह डाटाबेस के तौर पर उनकी स्थिति का एक विस्तृत ब्योरा पेश करने में सक्षम होगा. इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिल सकेगी।
जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए गांव में बनाई जा रही पानी की टंकियां को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जिससे हर धर जल योजना को सफल बनाया जाए और हर घर में शुद्ध जल पहुंचाया जा सके लेखपालों से सदर तहसीलदार ने कहा कि सीलिंग की जमीनों को चिन्हित कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराए जिससे सरकारी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेकर सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा सके सदर तहसीलदार ने लापरवाह लेखपालों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि अपने-अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए दिए हुए कार्यों को समय वध तरीके से निस्तारण करने का कार्य करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बैठक में प्रमुख रूप से सदर तहसीलदार विकास सिंह नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान आरआरके राजरत्ना राजू सिंह प्रद्युम्न सिंह सहित कानूनगो लेखपाल व संबंधित पटल के कर्मचारी गण मौजूद रहे।