बशारतपुर पूर्वी मोहल्ले में सड़क पर ही बना रखी है अवैध डेयरी
जानवरों के गोबर और मलमूत्र से सड़क और नालियां हो रही है चोक
विरोध करने पर डेयरी संचालक हो जाते आमादा फौजदारी पर
मोहल्ले वासियों ने कई बार किया अधिकारियों से शिकायत, नहीं हुई कोई कार्रवाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सीएम सिटी को स्वच्छ साफ सुंदर बनाने के लिए अधिकारी रात दिन सड़कों पर उतर कर कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अभी बहुत से लोग हैं जो सड़कों पर गंदगी करने व नालियों को चेक करने से बाज नहीं आ रहे हैं इतना ही नहीं सड़कों पर अवैध डेयरियां भी संचालित करके जानवरों के मल मूत्र को सड़क व नाली पर ही वहा देते हैं जिससे नालियां चोक हो जा रही है इन चोक नालियों में मच्छर मक्खी कीड़े पनप रहे हैं जिस से डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की संभावना है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के बशरतपुर पूर्वी निकट सेंट जॉन चर्च के पास सनोज यादव व सुधीर राम यादव द्वारा अवैध डेरी संचालित किया जा रहा है इन जानवरों के गोबर मलमूत्र को वहीं पर ही फेंका जा रहा है इतना ही नहीं मल मूत्र से नालियां चोक हो जा रही है। पास में ही धार्मिक स्थल मस्जिद और मजार भी है। राहगीरों का वहा से चलना दुश्वार हो गया है । स्कूली बच्चों को इन रास्तों से स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सड़क पर ही जानवर होने से घायल होने का भी खतरा बना रहता है आए दिन घटनाएं भी होती रहती हैं विरोध करने पर डेरी संचालक आमादा फौजदारी हो जाते हैं इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।
इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर साफ सफाई के साथ ही संबंधित को नोटिस देकर की जाएगी कार्रवाई।