जीडीए वीसी ने अपने कार्यालय के समस्त संभागों का किया औचक निरीक्षण
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
अपने-अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें अधिकारी
गोरखपुर नवागत गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष आनंद वर्धन आज गोरखपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन , अभियन्त्रण , रायल्टी/सेस से सम्बंधित कक्ष, लेखा अनुभाग के आडिट कक्ष एवं नियोजन अनुभाग (मानचित्रक कक्ष) में मेज पर इधर-उधर अव्यवस्थित तरीके से रखी गई पत्रावलियों एवं प्रपत्रों को व्यवस्थित तरीके से आलमारी में रखे जाने तथा जिन पत्रावलियों/प्रपत्रों की आवश्यकता नहीं है उन्हें रिकार्ड रूम में भेजे जाने व प्रत्येक दशा में कार्यालय में गंदगी नही होना चाहिए अपने अपने कार्यालय को साफ रखे अफसरों और कर्मचारियों को हर हाल में सुबह 10 बजे तक कार्यालय आने का निर्देश दिया अफसरों को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में रुक कर जनता की समस्याएं सुननी होंगी और इसका समाधान कराना होगा। देर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अफसरों व कर्मचारियों के कार्यालय में समय से न रहने के कारण जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है। इससे काम में देर होती है। नागरिकों को बेवजह भटकना पड़ता है। औचक निरीक्षण में यदि कोई अफसर या कर्मचारी तय समय पर अपने पटल पर पहुंच कर अपने पटल के कार्यों को निस्तारित करने का कार्य करें जिससे ऑफिस में आने वाले फरियादियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।