मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व लूट का अपराध कारित करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा जनपद में हत्या,लूट,चोरी,नकबजनी,छिनैती के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गीडा के नेतृत्व में थाना गीडा की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 549/2023 धारा 504,506,308,394 भा0द0सं0 से संबंधित अभियुक्त विशाल यादव पुत्र स्व0 संतोष उर्फ जुगानी निवासी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर वादी को गाली गुप्ता देते हुए कट्टे की बट व लोहे की राड से सर पर वार किया गया जिससे वादी मुकदमा बेहोश होकर गिर गये । अभियुक्तगण द्वारा बीच बचाव करने आए वादी के मित्र के गले की सोने की चेन छीन लिया गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । जिसके संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराय गया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. वरि0उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह थाना गीडा,गोरखपुर
2. उ0नि0 विकेश कुमार उपाध्याय थाना गीडा,गोरखपुर
3. हे0का0 अनिल चौधरी थाना गीडा,गोरखपुर
4. हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा,गोरखपुर