मीडिया एवं जनसंपर्क कार्यालय
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
स्नेही नारी संस्था के प्रतिनिधियों ने की कुलपति से भेंट
कुलपति ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं को संस्था से जोड़ने को कहा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज एनजीओ स्नेही नारी संस्था के प्रतिनिधियों से भेंट की।
कुलपति ने स्नेही नारी संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि वो गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्राओं को समाजिक कार्यो से जोड़े और प्रचार-प्रसार में उनका सहयोग ले।
स्नेहा नारी संस्था के प्रतिनिधियों में संस्थापक श्रीमती विमला श्रीवास्तव, सचिव अरुणा श्रीवास्तव एवं मीडिया प्रभारी सीमा पांडे शामिल रही।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रो टंडन को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधियों ने कुलपति को इस वर्ष 24-09-2023 को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में निमंत्रित किया।
स्नेहा नारी संस्था पिछले 12 सालों से सामाजिक सेवा जैसे गरीबों का कपड़ा बांटना, सर्दियों में कंबल बांटना छोटे गांव को गोद लेकर बालिकाओं को सिलाई सीखना सिलाई मशीन वितरण करना, दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता करना, गरीब परिवार के लड़कियां का विवाह करने में सक्रिय है।